झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड के द्वारा मैथन क्षेत्र में घर घर जा कर मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन का कार्य किया गया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/ मैथन(खबर आजतक):- एस एस आर 2024 के तहत मतदाता सूची का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन (पन्ना जांच एवं डोर टु डोर भौतिक सत्यापन) कार्यक्रम के तत्वाधान में प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के द्वारा बुधवार को मैथन क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 260 ,267, 256 के मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया गया ! प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बीएलओ रजिस्टर ,पन्ना सत्यापन, मतदाता के घर में स्टीकर, प्रपत्र-6, प्रपत्र_7, प्रपत्र 8 का गहनता से अवलोकन किया गया ! वहीं बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को इस कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन दिया गया ! उन्होंने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने तथा स्पेशल संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2024 के फलस्वरुप त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची का निर्माण करने की बात कही ; ताकि भारत निर्वाचन आयोग के संकल्प कोई मतदाता छूटे ना को पूरा किया जा सके ! इस अवसर पर निर्वाचन कोषांग प्रभारी प्रमोद कुमार झा, बीएलओ शोभा कुमारी ,सविता मिर्धा, सरोज देवी,गुलशन खातून ,संगीता देवी दीपांकर राय, एमडी सलीम आदि उपस्थित थे !

Related posts

राज्य का हर व्यक्ति सरकार के गलत निर्णयों से दुःखी : सुदेश महतो

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

Nitesh Verma

चिरकुंडा में बाल कावंरियों ने बोल बंम के नारों के साथ कावंर यात्रा निकाली

Nitesh Verma

Leave a Comment