झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड द्वाराचिरकुंडा नगर परिषद् के बूथ का हाउसहोल्ड सर्वे किया गया

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड (खबर आजतक):- प्रखंड विकास पदाधिकारी,एगारकुंड द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद् के बूथ नंबर 339, 340, 345, 346 342 के बूथ पर विशेष हाउसहोल्ड सर्वे किया गया जिसमें विशेष रूप से नाम हटाने एवं जोड़ने को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया ! प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी के साथ बीएलओ सुपरवाइजर योगेश दत्त एवं संबंधित बीएलओ भी उपस्थित थे

बोला गया कि हर हाल में किसी भी मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए एवं 25 जुलाई को #नाम खोजो अभियान के तहत सभी बूथों पर मतदान सूची प्रकाशित किया जाएगा जिनका वेरिफिकेशन एवं मतदाता अपना नाम जांच कर बता सकेंगे की नाम है या नहीं अगर नाम है या किसी कारणवश हट गया है तो विशेष कैंप 27 से 28 जुलाई तथा 3 अगस्त एवं 4 अगस्त को अपने बूथ पर नाम जुड़वा सकते हैं इसके अलावा तीन बूथ को स्थान परिवर्तन किया गया है जिसमें बूथ नंबर 326 को एगारकुंड दक्षिण पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है एव 369 एवं 370 का बूथ मतदान केंद्र बदल दिया गया है।

Related posts

श्री महावीर मंडल एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कामेश्वर चौपाल एवं महंत ओमप्रकाश शरण का किया गया स्वागत

admin

राँची : नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज

admin

आजसू पार्टी के साथ नए विचार एवं उद्देश्य के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने का सभी लोग संकल्प लें : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment