नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): छात्र नेता दुर्गेश यादव ने कहा कि झारखण्ड की वर्तमान सरकार की नीति नियम एवं नियति को देख आज झारखंड का युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राँची के रोड शो से कहीं न कहीं युवा मतदाताओं में काफी जोश व भरोसा भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नजर आ रहा है।
इस दौरान दुर्गेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यशाली को देखते हुए झारखंड का युवा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएगी। झारखण्ड की वर्तमान सरकार झारखण्ड के हर मुद्दे पर फेल होते हुए नजर आई। इस विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी और वादा खिलाफी का बदला लेगी।