झारखण्ड धनबाद

प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी ने अवैध कब्जे पर की करवाई

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र अंतर्गत बड़बाद गांव में ग़ैराबाद जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने करवाई की है।उन्होंने बताया कि बड़बाद गांव के खाता नंबर 219 प्लॉट नंबर 742/2881 में अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।

उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, अंचल अमीन राजकुमार के साथ जमीन पर पहुंचे और जेसीबी के द्वारा अवैध कब्जा को हटाया और उक्त प्लॉट पर सरकारी बोर्ड भी लगाया।
पूर्वी टुंडी में जो भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं उन्हें निर्देश दिया गया की जल्द ही अपना अवैध कब्जा हटा ले नहीं तो उस पर करवाई की जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति गैर आबाद भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण करेंगे उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी। सक्षम न्यायालय के आदेश के उपरांत ही गैर आबाद भूमि पर कार्य कर सकते हैं।

Related posts

बिहारी सामाजिक मंच ने किया नितीश कुमार का पुतला दहन, बोले अनिल यादव ‐ “कुर्सी कुमार ने सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य किया”

admin

राँची महानगर काली पूजा समिति का चुनाव संपन्न,
विनय कुमार सिंह अध्यक्ष, आलोक कुमार दूबे मुख्य संरक्षक तथा मुख्य सलाहकार नन्द किशोर सिंह चन्देल घोषित

admin

एडीपीसी की सबसे बड़ी कार्रवाई, डिजिटल साइबर ठगी के नो (9)आरोपी गिरफ्तार,नेपाल , चीन,दुबई और विभिन्न देशों से जुड़े तार

admin

Leave a Comment