झारखण्ड राँची

फिरदौस नगर मे नवीन जयसवाल द्वारा पीसीसी पथ व नाली का किया गया शिलान्यास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वार्ड 49 के अंतर्गत हिनू डोरंडा के फिरदौस नगर रोड नंबर 2 का पीसीसी पथ व नाली का शिलान्यास हटिया विधायक नवीन जयसवाल एवं नि.पार्षद ज़मीला खातून के संयुक्त करकमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रिजवान हुसैन और मुहल्ले के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे लोगो ने विधायक का जोश के साथ माला पहनाकर स्वागत किया और सड़क व नाली के निर्माण के लिए धन्यवाद कहा।

सड़क व नाली के शिलान्यास होने से मुहल्लेवासियों मे खुशी की लहर हैं, सड़क काफी जर्जर स्थिति मे हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होती थी और नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता हैं। विशेषकर बारिश के मौसम मे स्थिति और दयनीय हो चुकी हैं लेकिन आज पीसीसी सड़क और नाली के शिलान्यास से इस समस्या का हल निकल गया हैं जिससे यहाँ के लोग बहुत खुश हैं।

Related posts

पेटरवार प्रखंड आंगनवाड़ी केन्द्र के अध्यक्ष मंजू देवी व सचिव कुमारी अनिता को सर्वसम्मति से बनाया गया

admin

उज्जवल प्रकाश तिवारी के प्रयास खेलारी में बाल – बालिकाओं के स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

admin

थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी हैं EVM, जानें काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने की हैं क्या तैयारियां?

admin

Leave a Comment