झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

फ्यूजन के गरबा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा


बोकारो (ख़बर आजतक) : शारदीय नवरात्र पर चास स्थित प्रभात होटल में फ्यूजन मित्र सुम्मी सलूजा, श्वेता, पिंकी, विधि, निभा, विनीता, कविता, प्रीति, मधुबाला, जसविंदर, बबीता एवं सिल्की की ओर से गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। फ्यूजन की सभी महिला मित्रों ने कहा नवरात्रि के मौके पर सभी जगह गरबा और डांडिया का आयोजन किया जाता है लोग डांडिया खेलते हैं और गरबा करते हैं । इसे माता की आराधना से जुड़े खास उत्सव की तरह मनाया जाता है।


सभी ने मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। देर रात तक महिलाएं डांडिया के जश्न में डूबी रहीं । महिलाओं के साथ बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सब ने नृत्य किया । उन्होंने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। महिलाओं के बीच प्रतियोगिता भी कराए गई।

Related posts

सत्ता के लिए इंडी गठबंधन के लोग गिद्धों की तरह लड़ रहे हैं : डॉ रविंद्र राय

admin

रामनवमी, ईद व सरहूल में जुलूस निर्धारित रूट व समय ही निकालें : बीडीओ

admin

बोकारो स्टील प्लांट के आरएमपी विभाग के लिए नए और वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन का उद्घाटन

admin

Leave a Comment