झारखण्ड

बगोदर : D.P.M पब्लिक स्कूल मे 100 विद्यार्थियों का होगा निशुल्क नामांकन, ये है प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क

बगोदर (ख़बर आजतक) : D.P.M पब्लिक स्कूल गंभरिया बगोदर मे 100 विद्यार्थियों का निशुल्क नामांकन होगा ये जानकारी विद्यालय के निर्देशक-विक्रम कुमार ने बताया. श्री कुमार ने बताया की सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर स्कूल में 100 विद्यार्थी का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा ये प्रक्रिया दिनांक 16 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा. कहा की जिस बच्चों माता-पिता नहीं है वेसे बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा।
जानकारी देते हुए निदेशक विक्रम कुमार ने बताया की विधालय में वेदिक,गुरुकुल जैसा शिक्षा बेवास्था है. स्कूल प्रिन्सिपल एके ऋषि ने बताया हमारे विद्यालय में कम फी में अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा दिलाई जाती है ओर पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा अनुशासन,आचरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है ओर बच्चों को आने जाने के लिए वाहन की सुविधा है , ओर स्कूल में नामांकन जारी है जितना जल्दी हो सकें आप अपने बच्चों का नामांकन करवा ले !

Related posts

बोकारो नदी में ओएनजीसी प्लांट से प्रवाहित हो रहा केमिकल कचरा युक्त पानी

Nitesh Verma

झामुमो का पलटवार, भाजपा डर गई हैं हेमन्त सोरेन से

Nitesh Verma

BSL NEWS : बीएसएल में जेम पोर्टल से सर्विस प्रॉक्यूरमेंट पर कार्यशाला

Nitesh Verma

Leave a Comment