राँची

बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखण्ड सरकार द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य : आलोक दूबे

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के द्वारा कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का स्वागत किया है। आलोक दूबे ने कहा कि बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखण्ड सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत है,पासवा सरकार के इस निर्णय के साथ खड़ी है।
उन्होंने राज्य में संचालित 47000 से अधिक निजी विद्यालयों के संचालकों व प्राचार्य से आग्रह किया है कि ऑनलाइन कक्षाएँ ले सकते हैं ताकि घरों में भी बच्चे पठन-पाठन जारी रख सकें।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निजी विद्यालयों ने ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया था। इसलिए उनके पास सारे आधारभूत संरचना मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी के बाद ठंढ़ एवं शीतलहरी की स्थितियों को देखते हुए पासवा फिर सरकार से चर्चा करेगी।

Related posts

राँची विश्‍वविद्यालय का जगन्नाथ कॉलेज एक मॉडल के रुप में दिखेगा : डॉ अहमद

Nitesh Verma

युवा राजद की प्रदेशस्तरीय बैठक संपन्न, आगामी 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने व विस्तारिकरण पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

राँची पहुँचे जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक चौधरी, कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला पहनाकर किया स्वागत

Nitesh Verma

Leave a Comment