झारखण्ड बोकारो

बालिडीह इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालिडीह इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 3 स्थित इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में रविवार सुबह 5 बजे अचानक भीषण आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई गई।

विज्ञापन

ये भी ख़बर भी देखे -https://youtu.be/CBQoZXikiYM?feature=shared

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आग में फैक्ट्री में लगे 33 केवी के तीन ट्रांसफर सहित इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन पूरी तरह जल कर खाख हो गये। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फैक्ट्री संजय राय ने बताया कि अगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से घटी है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। लगभग 1 करोड़ से ऊपर का नुकसान की सम्भावना है.

Related posts

झखराटांड़ में भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, बाल बाल बचे परिवार

admin

गोमिया : आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर के पक्ष में रोड में शामिल हुए सुदेश कहा सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचटी को प्रखंड बनाया जायेगा

admin

ऋतिक रंजन वर्मा को चांसलर अवार्ड से किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment