कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बाल विवाह समाप्त करने को लेकर महिला थाना में शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

बोकारो (ख़बर आजतक): महिला थाना चास में सहयोगिनी द्वाराआज बाल विवाह को लेकर के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही विश्व आदिवासी दिवस मनाते हुए इस दौरान थाना से संबंधित सभी कर्मियों ने बाल विवाह रोकने को लेकर के शपथ लिया। साथ ही आदिवासी हितों की रक्षा करने तथा उनके अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की। इस। दौरान बाल अधिकार सुनिश्चित करने के इस अभियान को साथ देने का समर्थन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चास महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोटा ने कहा कि बाल विवाह जैसा कुप्रथा हमारे समाज के लिए बहुत ही दुखद पहलू है। इस कुप्रथा को समाप्त करना हम सबका दायित्व है । उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मैं सभी से आह्वान करता करती हूं कि बाल विवाह तथा बाल हिंसा के खिलाफ एकजुट हो तथा इसको लेकर के हमेशा संवेदनशीलता दिखलाएं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण लड़कियों का जीवन बहुत ही कष्टदाई हो जाता है। इसलिए बाल विवाह रोकना बहुत ही जरूरी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की पूर्णिमा देवी ने कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । सभी गांव में जाकर के लोगों को बाल हिंसा बाल विवाह बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही उनका बाल विवाह नहीं करने को लेकर के शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। अनिल हेंब्रम ने कहा कि बाल यौन हिंसा एवं बाल मजदूरी के खिलाफ सरकार के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण लड़कियां जल्दी मां बन जाती है तथा जच्चा बच्चा दोनों को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है । जागरूकता से समाज में व्याप्त जेंडर असमानता को समाप्त किया जा सकता है।
इस दौरान महिला थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार , रेखा कुमारी, विकास चौधरी, पुनम बारी, लसीम कुमारी वाली, जाकिर हुसैन, मुहम्मद सद्दाम , राजेन्द्र कुमार, चास वार्ड पार्षद कैशर अफरोज, अरविंद कुमार तांती, गिता देवी, सीता गागराई, विमला हांसदा, जोसफिन इक्का, शीला हेम्रबम, मेघा बखला , सविता कुमारी, सनातन टूडू, मंजुबा देवी, कमलेश कुमार ठाकुर , सहयोगिनी की सोनी कुमारी, अनिल कुमारआदि उपस्थित थे

Related posts

बोकारो : डीएवी-6 में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

Nitesh Verma

राँची : आग़ामी समय में कोई रचनात्मक कार्यों का आयोजन करेगा झारखंड अभिभावक संघ : अंकिता वर्मा#नितीश_मिश्र

Nitesh Verma

झारखंड विमेन एसोसिएशन व नैशनल एस/एससी हब ने झारखंड में उभरती महिलाओं को किया सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment