झारखण्ड राँची

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, बोले – “एयरपोर्ट के सीएसआर की राशि को विस्थापित गाँव के लिए खर्च करें”

जल्द बढ़ेगी राँची से दिल्ली, पुणे, चेन्नई व बैंगलोर के हवाई जहाजों की संख्या : संजय सेठ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भगवान बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की बैठक केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सभी नव मनोनीत सदस्य, एयरपोर्ट के निदेशक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में रक्षा राज्य मंत्री ने एयरपोर्ट प्रबंधन को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यहाँ से आवागमन करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही एयरपोर्ट के सीएसआर की राशि को विस्थापित गाँव के लिए खर्च करने का निर्देश रक्षा राज्य मंत्री ने दिया।

उन्होंने कहा कि यह चिंतन एयरपोर्ट प्रबंधन को करना चाहिए कि हमने जिन ग्रामीणों की जमीन ली है, जिन गाँव की जमीन ली है, वहाँ के शैक्षिक, स्वास्थ्य, स्वरोजगार जैसे विषय के लिए काम करें। इसके साथ ही एयरपोर्ट के विकास व विस्तार से जुड़े बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में यह बताया गया कि राँची से दिल्ली, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर के लिए हवाई जहाजों की संख्या बढ़ाने पर सकारात्मक पहल हो चुकी है। बहुत जल्द इन क्षेत्रों के लिए जहाज की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त राँची से जयपुर, रायपुर और गुवाहटी के लिए हवाई यात्रा आरंभ करने हेतू प्रस्ताव भेजने का निर्देश एयरपोर्ट प्रबंधन को संजय सेठ ने दिया। पार्किंग को लेकर बार-बार आ रही समस्या के समाधान के लिए एयरपोर्ट पर पुरानी पार्किंग व्यवस्था लागू करने का भी निर्देश संजय सेठ ने दिया। इसके अलावे यहाँ आने वाले वीआईपी के मीडिया संवाद के लिए मीडिया कॉर्नर बनाने का भी निर्देश दिया।

इस बैठक में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एयरपोर्ट के विकास से संबंधित अन्य जो भी कार्य किया जा सकते हैं। उस दिशा में हमें कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। राँची एयरपोर्ट राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरे, इस दिशा में एयरपोर्ट प्रबंधन को कार्य करना चाहिए।

इस बैठक में एयरपोर्ट निर्देशक आरआर मौर्या, सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, चन्द्रकान्त रायपत आदि मौजूद थे।

Related posts

डीएवी-6 में दो – दिवसीय भव्य ‘ वैदिक चेतना शिविर ‘ का शुभारंभ

admin

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, मामलों का ऑन स्पॉट किया निष्पादन

admin

कसमार : मुरहुलसुदी में किसानों को दिया गया तरबूज़ लगाने का प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment