SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के इस्पात भवन तथा क्रिकेट स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को बी.एस.एल. के इस्पात भवन में मानव संसाधन के अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत “स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिए अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया. तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन),श्री हरिमोहन झा एवं मानव संसाधन डिवीज़न के वरीय अधिकारियों व कर्मियों ने वृक्षारोपण कर “स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो” अभियान की शुरुआत की.


इसी क्रम में बोकारो स्टील सिटी के क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्वच्छता ही सेवा अभियान में “स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो” के तहत मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री कुंदन कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी ई डी) श्री शालिग्राम सिंह के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया.

Related posts

सीएमपीडीआई द्वारा “भ्रष्टाचार उन्मूलन में युवाओं की भूमिका” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

admin

डॉ.करमा उराँव के बताए रास्ते पर चलना हम सभी की जिम्मेदारी : बंधु तिर्की

admin

अपना कुकृत्य छुपाना चाहती है हेमन्त सरकार : संजय सेठ

admin

Leave a Comment