SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल टाउनशिप के लिए उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल टाउनशिप के लिए रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद के द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, नगर सेवा विभाग के महा प्रबंधक-प्रभारी (विद्युत) राजुल हरकरनी, महा प्रबंधक (विद्युत) ए एन सिंह, उप महाप्रबंधक डी के सिंह, वरीय प्रबंधक आशुतोष कुमार, परियोजना डिवीज़न के उप

महाप्रबंधक आर एल मीणा, वरीय प्रबंधक अभिषेक आदित्य तथा अन्य अधिशासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.बोकारो स्टील सिटी में लगभग 250 से अधिक विद्युत् सबस्टेशन हैं जहाँ पर 2000 रासायनिक अर्थिंग स्थापित की जाएंगी. बीएसएल में पहली बार उन्नत प्रकार की रासायनिक अर्थिंग प्रतिस्थापित किया जा रहा है. रासायनिक अर्थिंग

प्रणाली, विद्युत लाइन और उपकरण के अर्थिंग का बहुत ही प्रभावी तरीका है क्योंकि यह चालकता को बढ़ाता है और विद्युत प्रणालियों के लिए लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करता है. रासायनिक अर्थिंग प्रणाली कम रखरखाव में स्थिर और लंबे समय तक काम करने वाला , अत्यधिक टिकाऊ, जंग रोधी प्रकृति, के साथ पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता है.

Related posts

इंसानियत और मानवता के मिसाल के रुप याद रहेंगे पूर्व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा: लवली गुप्ता

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में संकट: उत्पादन ठप, गैस पाइपलाइन सुरक्षा पर मंडराया खतरा

admin

झारखंड पुलिस ने ध्वस्त किया था बंकर, बदले में नक्सलियों ने की थी दो जवानों की हत्या…

admin

Leave a Comment