बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार बीएसएल के माइंस और कोलियरीज़ डिवीज़न के पच्चीस (25) प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य
महाप्रबंधक (एल एंड डी) श्री मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री लक्ष्मी दास , महा प्रबंधक (एल एंड डी) सुश्री नीता बा, उप महा प्रबंधक (एल & डी) श्री राजेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरम्भ में श्रीमती प्रीति, वरीय प्रबंधक (एल एंड डी) ने सभी का स्वागत किया.
संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. प्रबंध प्रशिक्षुओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत सेल के भावी विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी द्वारा सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को डॉ. स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक “हू मूव्ड माई चीज़” प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (एल एंड डी) सुश्री नीता बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया.