बोकारो : बुधवार को बीएसएल के अधिशासियों का निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएसएल के 58 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे.
संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री कुमार रजनीश ने “सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन तथा आगे का रास्ता” की थीम पर एक प्रस्तुतीकरण किया. प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना तथा सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने, संभावित खतरों की पहचान करने और प्रभावी सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में बताया गया. निदेशक प्रभारी ने बताया कि कैसे दैनिक जीवन में सुरक्षा व्यवहार को शामिल करने से एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. उन्होंने कहाकि सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन के लिए यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर आपके पास सुरक्षा जांच सूची होनी चाहिए और उसके पालन की समीक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम का सञ्चालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक श्रीमती प्रीति कुमारी ने किया.