झारखण्ड धनबाद

बीडीओ मधु कुमारी और एगारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की.

एगारकुंड (ख़बर आजतक) :- एगारकुंड प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी और एगारकुंड अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कि गई ! बैठक में विशेष रूप से आचार संहिता से जुड़े मामलों को बताया गया एवं आचार संहिता लागू होने पर अभिलंब झंडा, बैनर ,पोस्टर हटाने को कहा गया! वहीं सभी राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग चुनाव के दौरान किसी तरह का दीवार पर लेखन कार्य बिना अनुमति के नही करें इस पर भी चर्चा हुई ! इस दौरान अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा बैनर या पोस्टर सरकारी भवन, बिजली , खंभे, स्कूल सरकारी हॉस्पिटल प्रखंड कार्यालय इत्यादि जगहों पर लगा हो तो आचार संहिता लागू होने के 24 घंटा के भीतर इसको उतार ले ! वहीं बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ,अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रतिनिधि आए थे जिसमें डीएन यादव ,बिट्टू मिश्रा, सुनीता सिंह और रंजीत बाउरी ,निशिकांत मिश्रा और बापी सेनगुप्ता ,नकुल बरनवाल इत्यादि उपस्थित थे !

Related posts

झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जाधव विजया नारायण राव बनी बोकारो डीसी

Nitesh Verma

छत्तरपुर विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक विभिन्न योजना का शिलान्यास एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन

Nitesh Verma

EZC Meeting: अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, ममता, सोरेन पहुंचे, नीतीश नहीं आए

Nitesh Verma

Leave a Comment