झारखण्ड धनबाद

बीसीसीएल जल्द से जल्द गोफ भराई कर तार से घेरा बंदी करें : रागिनी सिंह

बस्ताकोला स्थित नागेश्वर मंदिर पहुंची रागिनी सिंह, कहा बीसीसीएल अधिकारियों की है लापारवाही

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

भगतडीह (ख़बर आजतक) : बस्ताकोला स्थित नागेश्वर श्री मंदिर परिसर में हुई गोफ को देखने सोमवार सुबह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची। रागिनी सिंह ने बीसीसीएल अधिकारियों से बात कर जल्द से बात काम पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि काम मे किसी तरह की लापारवाही न बरती जाए।

जिससे कि आम जनता को दिक्कत न हो। रागिनी सिंह ने कहा कि एनएचआई के आला अधिकारी से भी बात करेंगी। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जल्द गोफ की भराई कर तार से घेरा बंदी की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो। बीसीसीएल यहां लाइट की भी व्यवस्था करे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तरुण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, रामदेव शर्मा, संजय रवानी, बलराम हरी, काजू राय, देशराज चौहान, राजू दास, जवाला पासवान, रूपेश गुप्ता, रंजीत दास उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : टीडीएस/टीसीएस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

admin

जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2023 के ब्रोशर एवं पोस्टर का हुआ विमोचन

admin

निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता लोकतंत्र के निर्माण में अहम : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

admin

Leave a Comment