धनबाद

बीसीसीएल व ईसीएल के लीज बंदोबस्ती की उपायुक्त ने की समीक्षा

T

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लीज बंदोबस्ती की समीक्षा की।बैठक में बाघमारा, झरिया, कलियासोल, बलियापुर, निरसा एवं एगारकुंड प्रखंड में लीज बंदोबस्ती की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने किसी प्रकार की परेशानी होने पर अपर समाहर्ता से संपर्क करने तथा सभी अंचल अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंद किशोर गुप्ता, बाघमारा, झरिया, कलियासोल, बलियापुर, निरसा एवं एगारकुंड के अंचल अधिकारी, बीसीसीएल एवं ईसीएल के पदाधिकारी, बिजनेस एनालिस्ट श्री आनंद कुमार पटेल, श्री सोहराब मौजूद थे।

Related posts

बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर अनुश्रवण कमेटी की बैठक

Nitesh Verma

पांड्रा (पश्चिम) पंचायत की मुखिया चायना धीवर के नेतृत्व में एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना जारी

Nitesh Verma

एगारकुंड ,गोविंदपुर, सहित विभिन्न प्रखंडों में महिला मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment