SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बी एस एल के स्टील फाउंड्री शॉप में वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को स्टील फाउंड्री शॉप में उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उद्घाटन मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) श्री जे वी शेखर, के द्वारा किया गया. इस मौके पर महा प्रबंधक (शॉप्स) श्री पी पी सिंह , श्री जे हांसदा ,श्री संजय कुमार , श्री सुनील कुमार के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण शॉप्स अनुरक्षण के श्री अनिल कुमार, वरीय प्रबंधक एवं श्री अशोक कुमार मीणा, सहायक प्रबंधक की टीम के द्वारा किया गया. उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर के उपयोग से लेडल की लाइफ बढ़ाने तथा दोषमुक्त कॉस्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

admin

भाजपा में शामिल होने के भ्रामक खबर का विधायक अंबा ने बताया बेबुनियाद..

admin

सीयूजे: सिनेमा और समाज पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

admin

Leave a Comment