गोमिया झारखण्ड बोकारो

बेरमो: हस्त लड़नी मजदूर संघ ने पूर्व विधायक से मिलकर की सीसीएल प्रबंधन की शिकायत

गोमिया (ख़बर आजतक): सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत हस्त लदनी मजदूर संघ और विस्थापित महिला मोर्चा के नेता और मजदूरों ने 12 अगस्त को गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह से मिले और सीसीएल प्रबंधन द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत की। संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास, बांध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव सहित अन्य लोगों ने श्री सिंह से कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रबंधन मनमाने तरीके से स्थानीय और विस्थापितों मजदूरों का दमन कर रही है। सीसीएल से विस्थापित एवं स्थानीय मजदूर बरसों से लोकल सेल में कोयला लोडिंग कर अपनी रोजी-रोटी चल रहे थे, लेकिन इन दिनों सीसीएल प्रबंधन मनमाने तरीके से मजदूरों को लोकल सेल से बेदखल करने के लिए साजिश रच रही है और झूठे मुकदमे में फंसा रही है। मजदूरों की समस्या सुनने के बाद पूर्व मंत्री श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया की प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह से बात की और सीसीएल प्रबंधन द्वारा झूठ और मनगढ़ंत केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन मजदूरों का दमन करना बंद नहीं किया तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हस्तलादानी मजदूर संघ के सचिव राजेश रजवार, कोषाध्यक्ष शमशेर आलम, विस्थापित महिला मोर्चा के कांति सिंह सहित अन्य मजदूर शामिल थे।

Related posts

BSL NEWS: वर्ल्ड लुपस दिवस पर बीजीएच में परिचर्चा

Nitesh Verma

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में “अकादमिक और उद्योग सहयोग के महत्व” पर शैक्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन की गई आयोजित

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में वेतन भुगतान में विलंब के कारण बीएमएस, आरसीएमयू व एनसीओईए यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने किया गेट मीटिंग

Nitesh Verma

Leave a Comment