SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस न्यू में पी. बिनु गोपाल राव ने मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाला

बोकारो (ख़बर आजतक) : इस वर्ष महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के पद पर पदोन्नत हुए श्री पी. बिनु गोपाल राव ने सोमवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के एसएमएस न्यू विभाग में अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण किया।

पद ग्रहण करने के अवसर पर जीएम इंचार्ज वी.सी. रेड्डी, जीएम अशोक मुंडू, जीएम एम.के. दिवाकर, जीएम ओ.पी. अग्रवाल, जीएम बी. दत्ता, जीएम वी.के. झा, जीएम एम.के. झा, जीएम एम.के. राजन, डीजीएम आर.एस. फ्लोरा, एजीएम एस. मित्रा, एजीएम एस. प्रधान और सीजीएम टीए शशिकांत सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री राव को फूलों का गुच्छा भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र को एसएमएस विभाग के माध्यम से नई बुलंदियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य करेंगे ताकि सेल (SAIL) को पूरे भारत में एक नई ऊंचाई प्रदान की जा सके।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6  में  महात्मा आनंद स्वामी शैक्षणिक भवन  व  बायो डाइवर्सिटी पार्क  का  उद्घाटन|

admin

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता के लिए छुटभैये नेताओं पर लगे प्रतिबंध : विजय शंकर

admin

डीएवी- 6 में स्वास्थ्य शिविर में 250 विद्यार्थियों की नेत्र जाँच की गई

admin

Leave a Comment