बोकारो

बोकारो : ईडी ने बेरमो विधायक अनूप सिंह को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 24 को बुलाया..

डिजिटल डेस्क

बेरमो (ख़बर आजतक) : बेरमो विधायक अनूप सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। वहीं 24 दिसंबर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होना है। बता दें कि कैश कांड मामले में फंसे झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों पर बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था। उसे अब ईडी ने टेकओवर कर लिया था। सरकार को गिराने के उद्देश्य से विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए ED ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। ईडी ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को आरोपी बनाया है। ईडी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनूप सिंह के केस को आधार बनाया गया है।

अनूप सिंह ने जीरो एफआइआर दर्ज करावाया था

कैश के साथ कोलकाता में जिस दिन तीनों विधायक धराए थे, ठीक उसके अगले दिन कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करावाया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि पकड़े गये विधायकों ने उनको मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था। इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआइडी को सौंप दी थी। अनूप सिंह से कोलकाता CID की टीम पूछताछ कर चुकी है। कोलाकाता CID की टीम इसकी जांच के क्रम में असम भी जा चुकी है।

Related posts

बोकारो : डीएवी-6 में ‘”एक शाम शहीदों के नाम”  का आयोजन…

admin

पेटरवार : केरल से आई टीम ने आईएसओ सर्टिफिकेशन के संबंध में दी जानकारी

admin

सुरेंद्र कुमार महतो बने भाजपा के कसमार प्रखंड अध्यक्ष

admin

Leave a Comment