अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

44 पेटी विदेशी शराब,स्पिरिट 350 लीटर, तैयार रंगीन शराब 600 लीटर जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो श्रीमती विजया जाधव* के निर्देश पर गुरूवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह थाना अंतर्गत कुंडोरी गाँव में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने कुंडोरी गाँव निवासी अभियुक्त राजा बाबू एवं विष्णु देव साव पर उत्पाद अधिनियम की संगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई* शुरू कर दिया है।
इस दौरान टीम ने 44 पेटी (396 लीटर) विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब,स्पिरिट 350 लीटर (10 गैलन), तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में 600 लीटर, विभिन्न ब्रांड के लेवल एवं ढ़क्कन भारी मात्रा में एवं मारुति सुजुकी अल्टो पंजीयन संख्या JH 09D-3241 को* जब्त किया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा सुश्री दीपिका कुमारी आदि शामिल थे।
जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देशदिया है।

Related posts

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

admin

भाजपा जारी लिस्ट पर करे पुनर्विचार, नहीं तो लड़ूँगा निर्दलीय चुनाव: संदीप

admin

बोकारो में तनिष्क से डायमंड रिंग चोरी मामला का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment