अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो उपायुक्त नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप नंबर बनाने पर एफआईआर दर्ज

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिला प्रशासन ने उपायुक्त अजय नाथ झा के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप नंबर के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में बी.एस.सिटी थाना (कांड संख्या 197/08.09.25) और चास थाना (कांड संख्या 127/06.09.25) में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दर्ज मामलों में आरोप है कि फर्जी अकाउंट और नंबर के जरिए लोगों को ठगने व भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी।
प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस जांच में जुट गई है।

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल एवं सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट्स से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या पुलिस को दें।

Related posts

हेमन्त सोरेन की रिहाई पर आदित्य विक्रम ने शनिदेव महाराज की पूजा कर किया खिचड़ी का वितरण

admin

अपने मस्तिष्क का सही उपयोग कर नर से नारायण बन सकता है मनुष्य : समणी मधुर प्रज्ञा

admin

रोटरी क्लब चास द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment