
आध्यात्मिक वातावरण में विद्यालय परिवार ने दी संस्थापक श्रद्धांजलि, प्राचार्य ने व्यक्त किए प्रेरणादायक विचार
बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी संस्था की वैदिक परंपरा और मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली को समर्पित “डीएवी फाउंडेशन डे” का आयोजन 1 जून 2025 को डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, बोकारो में श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर एक विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ और कार्यालय स्टाफ ने सामूहिक रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार से हुई जिसने संपूर्ण परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।
प्राचार्य श्री एस. के. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा,
“डीएवी केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि एक संस्कारशाला है। यहाँ हम बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता और जिम्मेदारी भी सिखाते हैं।”
हवन में प्रमुख रूप से श्री सुभाष कुमार, श्री शिव कुमार मिश्रा, श्री सुशील सिंह, श्री बिंदु प्रसाद शर्मा, श्री अनुज कुमार, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव, श्रीमती चंद्रिका पांडा सहित कार्यालय स्टाफ के श्री सुनील कुमार नौटियाल, श्री सी. के. सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री कोल्हा महतो एवं श्री दीपक शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ डीएवी की समृद्ध परंपरा और मूल्यों का पुनः स्मरण किया गया। पूरे आयोजन में एक शांत, दिव्य और प्रेरणादायक वातावरण बना रहा।