अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : घर मे घुसकर महिला से मारपीट कर बेहोश किया. नगदी समेत लाखों के सामान लेकर हुए फरार

क्राइम रिपोर्टर

बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार की शाम के 6 बजे बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 B आवास संख्या 2-184 में दो अज्ञात बदमाश बॉउंड्री फांद कर अंदर घुस कर घर में अकेली महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया जब पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गयी तो घर के आलमारी में रखे नकदी और जेवरात लेकर चलते बने. पीड़ित महिला सखा देवी (55) के पति बिनोद प्रसाद पिछले माह बोकारो जनरल अस्पताल से रिटायर हुए है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और जाँच शुरू कर दिया है. बिनोद प्रसाद ने बताया कि घटना शाम करीब 6 बजे की है जब उनकी पत्नी घर में अकेली थी और वे मंदिर गए थे. लौट के घर आने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद खुला. उनकी पत्नी बदहवाश अवस्था में मिली. बताया कि घर में दो बदमाश घुसे और नकद-जेवर लूट कर भाग गये. पीड़िता सखा देवी ने बताया कि वह मुख्य दरवाजा बंद कर के पीछे आंगन में बैठी थी, तभी अचानक दो युवक बाउंड्री फांद कर अंदर घुसे और महिला पर हमला बोल दिया. जिससे वह बेसुध होकर गिर गयी. उसके बाद बदमाशों ने घर में घुसकर अलमारी कारण दस हज़ार रुपये नकद, एक अंगूठी, एक सोने की सिक्का एक कान की बाली इत्यादि सामान ले गये.

Related posts

स्वांग वासरी शाखा सचिव मुमताज आलम के नेतृत्व में सीजीआईटी 1धनबाद द्वारा पहचान किए गए तीन मजदूरों ने कनीय कार्मिक प्रबंधक के समक्ष कागजात जमा किया

admin

दांतू में तालाब जिर्णोद्धार कर रहे संवेदक ने कई पेड़ों को कर दिया नष्ट

admin

ठगी के तीन आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया

admin

Leave a Comment