झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त अजय नाथ झा से की मुलाकात, जिले के विकास पर रखे सुझाव

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने नवपदस्थापित उपायुक्त श्री अजय नाथ झा से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें जिले में पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और जिले के समग्र विकास एवं व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के संबंध में विचार-विमर्श किया।

संरक्षक श्री संजय बैद ने अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण की पहल की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे झारखंड सहित बोकारो जिले में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। अध्यक्ष श्री मनोज चौधरी ने गैर-मजरुआ खास जमीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने की मांग की, ताकि भ्रष्टाचार और भयादोहन पर रोक लगे और आम जनता को लाभ मिल सके।

महामंत्री श्री राजकुमार जायसवाल ने बोकारो एयरपोर्ट के शीघ्र उद्घाटन की मांग की। उन्होंने कहा कि बोकारो अपने औद्योगिक महत्व और पर्यावरणीय सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहां तेनुघाट डैम, पारसनाथ पहाड़ी, तोपचांची झील और रजरप्पा मंदिर जैसे दर्शनीय स्थल हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। हवाई अड्डा व्यावसायिक यात्राओं, माल ढुलाई, आपातकालीन चिकित्सा, अनुसंधान एवं शिक्षा, और रोजगार के नए अवसरों के लिए सहायक सिद्ध होगा।

प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्थापित ओपन जिम मरम्मत के अभाव में अनुपयोगी हो चुके हैं, जिन्हें शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता है। वहीं गुजरात कॉलोनी मोड़ पर स्कूल बसों की आवाजाही के बावजूद रोड ब्रेकर न होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता जताई गई।

इस अवसर पर सिद्धार्थ पारीख, नरेंद्र सिंह, विनय सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राजेश पोद्दार, सुभाष चौरडिया, मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंकित चोपड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल की यह पहल जिले के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

Related posts

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने वीर कुंवर सिंह जी की जयंती समारोह का आयोजन किया

admin

सीपीपीएस आरयू के 8वें बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment