झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने BSL डायरेक्टर इंचार्ज से की मुलाकात

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में बोकारो इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज वीरेंद्र कुमार तिवारी से मिला। तीन दशकों से अधिक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे श्री तिवारी को चैंबर की ओर से अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर शुभकामनाएँ दी गईं।

बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने संयंत्र की उत्पादन क्षमता वृद्धि, लीज नवीकरण राशि, लैंड रेंट, प्रतिबंधित व्यापार नीति, बिजली-पानी आपूर्ति और सड़क-सीवरेज व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाए।

महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि लीज नवीकरण राशि की अत्यधिक वृद्धि से शहरी विकास प्रभावित हुआ है और स्थानीय व्यापारी पलायन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने न्यायालय के आदेशों के अनुपालन और व्यावसायिक माहौल को सहज बनाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने सड़क, नाली, बिजली और पेयजल समस्याओं पर भी त्वरित कार्रवाई की मांग की।
श्री तिवारी ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Related posts

Jharkhand: पत्नी की गोली मारकर हत्या, जुआ खेलने का करती थी विरोध इसलिए दी ऐसी खौफनाक सजा

admin

छठ की छुट्टी में घर आए आईआरबी जवान की गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी

admin

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

admin

Leave a Comment