बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमार स्वामी और राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा से बोकारो निवास में मिला। इस दौरान, चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन तक बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा, बियाडा स्थित इकाइयों के संरक्षण, कार्यादेश में प्राथमिकता, ट्रायल ऑर्डर, टेस्टिंग लैब के विकास, डिलीवरी में देरी पर एक महीने की छूट और आयात विकल्प वस्तुओं के लिए ट्रायल आर्डर देने की भी मांग की।

चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा वाणिज्यिक एवं आवासीय भूखंडों के लीज नवनीकरण के लिए राशि 100 गुना तक बढ़ाए जाने को अव्यावहारिक बताया और इसे व्यवहारिक बनाने की मांग की। उन्होंने बोकारो में उच्च शिक्षा के लिए अभियंत्रण महाविद्यालय, इस्पात आधारित उद्योगों की स्थापना और आवंटित भूखंडों पर प्रतिबंधित व्यापार से प्रतिबंध हटाने की भी अपील की।
इसके अतिरिक्त, संजय बैद ने केंद्र सरकार द्वारा 2020 में घोषित अमृतसर से कोलकाता के बीच औद्योगिक क्लस्टर को बोकारो में स्थापित करने की पहल करने की भी मांग की, जिससे बोकारो का औद्योगिक विकास संभव हो सके।
इस बैठक के दौरान, धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो भी उपस्थित थे और उन्होंने चेंबर की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री से इन पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।