झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

बोकारो : जातीय जनगणना से पहले लागू हो सरना धर्म कोड : मंत्री योगेंद्र प्रसाद

झारखंड मुक्ति मोर्चा का बोकारो में एक दिवसीय धरना, केंद्र सरकार पर उदासीनता का आरोप

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (खबर आजतक) : मंगलवार को बोकारो जिला मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा आयोजित एकदिवसीय विशाल धरना में राज्य सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को लागू नहीं किया जाता, तब तक जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए।

मंत्री ने केंद्र सरकार पर आदिवासियों की धार्मिक पहचान की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड विधेयक को केंद्र के पास भेजे पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह आदिवासी समुदाय के प्रति केंद्र की उदासीनता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. रतन मांझी और अन्य नेताओं ने भी सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द पहल नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

धरना में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जातीय जनगणना से पहले आदिवासियों को धार्मिक पहचान दी जाए।

Related posts

जन विरोध को कुचलने और नौकरियों को बेचने के लिए हेमंत सरकार ने लाया झारखंड प्रतियोगी परीक्षा काला कानून: बाबूलाल मरांडी

admin

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सलिल सेतु ने NEET में पाई शानदार सफलता, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह ‌

admin

शिक्षक राष्ट्र निर्माता : संजय बैद

admin

Leave a Comment