अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिले में कोयला तस्करी का खुलासा : ट्रक सहित 45 टन अवैध कोयला जब्त

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) :बेरमो अनुमंडल के प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार ने मंगलवार को गोमिया थाना अंतर्गत पटवा बस्ती में छिपाकर खड़ा किये गये अवैध कोयला लदे एक ट्रक नंबर-जेएच02बीके-8131 कसो जब्त किया.ट्रक पर 45 टन अवैध कोयला लदा हुआ था.ट्रक का चालक एवं खलासी ट्रक को उक्त स्थान पर खड़ा कर फरार हो गया था.प्रशिक्षु डीएसपी ने जब्त किये गये ट्रक को गोमिया थाना ले आया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.मामले को लेकर बताया जाता है कि इन दिनों बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से व्यापक पैमाने पर पुलिस एवं कोयला तस्करों की आपसी मिलीभगत से अवैध कोयला की तस्करी का धंधा परवान पर है.अनुमंडल के पेंक नारायणपुर,नावाडीह,बोकारो थर्मल,जगेश्वर विहार,गांधी नगर,कथारा ओपी,तेनुघाट ओपी,पेटरवार आदि से अवैध कोयला की तस्करी का धंधा चालू हो गया है.एक दिन बाद दूसरे दिन उपरोक्त सभी थाना क्षेत्रों से 15-20 ट्रक कोयला हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना से होकर हजारीबाग शहर के रास्ते बरही होकर बिहार की मंडियों में ले जाया जा रहा है.गिरिडीह एसपी की सख्ती के कारण अवैध कोयला लदे ट्रक बगोदर थाना की सीमा में प्रवेश नहीं कर रहें हैं.सूत्रों की मानें तो प्रत्येक अवैध कोयला लदे ट्रक के एवज में बतौर इंट्री बोकारो एवं हजारीबाग जिला के लिए संबंधित थानों से वसूली जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि बोकारो जिला से अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त करने के लिए मुख्यालय रांची के निर्देश पर पुलिस टीम हजारीबाग एवं विष्णुगढ़ थाना के बीच में जाल बिछाये हुए थी.पुलिस की टीम ने कुछ ट्रकों को झुमरा,टाटी झरिया में जब्त किया. आप ये ख़बर आजतक पर ख़बर पढ़ रहे टीम द्वारा ट्रकों को पकड़ने एवंज ब्त करने की सूचना रात्रि में ही आग की तरह फैल गयी.सुचना पाकर रास्ते में जो भी ट्रक थे,सभी वापस बोकारो जिला की सीमा में आनन फानन में प्रवेश कर गये और जहां-तहां ट्रकों को छिपाकर रख दिया गया.कुछ ट्रक गोमिया,पेटरवार,गोला,रामगढ़ के रास्ते रात्रि में ही मंडी के लिए निकल गये.मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी ने गोमिया थाना के हजारी स्थित पटवा बस्ती में छिपाकर रखे गये उन्हीं ट्रकों में से एक को जब्त करने में सफलता पायी.जब्त किया गया ट्रक सोमवार की रात्रि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से लोड किया गया था.प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि रात्रि में ही अवैध कोयला लदे ट्रक बेरमो अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गये हैं.सूचना के आधार पर पटवा बस्ती के समीप छिपाकर रखे गये ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.कहा कि ट्रक पर लगभग 45 टन कोयला लदा हुआ है.

Related posts

बच्चो के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: रवानी।

Nitesh Verma

गोपाल पाठक ने जी ‐ 20 इंटरफेथ समिट में राष्ट्रीय शिक्षा 2020 पर दिया व्याख्यान

Nitesh Verma

गिरिडीह में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल

Nitesh Verma

Leave a Comment