झारखण्ड बोकारो

बोकारो : जेसीआई बोकारो जूनियर चेंबर बोकारो स्टील सिटी ने मनाया सावन महोत्सव

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): सेक्टर 5 जेसीआई मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल की महिला सदस्यों ने धूमधाम से सावन महोत्सव का आयोजन अंकिता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की संचालन ट्विंकल की देखरेख में गान कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, झूला और भोजन का आनंद का लुत्फ उपस्थित महिलाओं ने उठाया।प्रतियोगिता मैं विजेता महिलाओं और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर अंकिता ने कहा कि हमारे धर्म में सावन का विशेष महत्व है।

इस पावन महीने में भगवान शिव की उपासना का भी महीना कहा गया है। पीकू ने कहा कि सावन का महीना हम लोगों के जीवन में नई ऊर्जा लाता है। इस महीना को हम लोग हर्षोल्लास के साथ स्वागत करते हैं। अतिथियों का स्वागत अन्नू ने किया।
मौके पर नेहा, सोनल, सोनम, चंद्रा, रीना, साधना उपस्थित थे।

Related posts

एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने का दिया प्रशिक्षण

Nitesh Verma

कसमार : स्कूली स्तर पर अभियान चलाकर ही रुकेगी बाल विवाह : प्रमुख

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई एवं नव भारत जागृति केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर

Nitesh Verma

Leave a Comment