झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 के रैंक होल्डर्स को डीआईजी बोकारो ने किया सम्मानित”

सुमेधा राज्य में तीसरी, अमर ज्योति व शिखा जिला टॉपर

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कक्षा 10वीं की छात्रा सुमेधा महेश्वरी ने 98.8% अंकों के साथ झारखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया। वहीं अमर ज्योति और शिखा ने 97.6% अंक अर्जित कर बोकारो जिले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में आयोजित “प्रतिभा सम्मान” समारोह में डीआईजी बोकारो श्री सुरेंद्र कुमार झा (आईपीएस) के करकमलों द्वारा 10वीं एवं 12वीं के 90% से अधिक अंक लाने वाले 80 से अधिक मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ पुष्पगुच्छ समर्पण, दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। ‘भागीरथी तेरी तरफ शिव जी चलें आए’ और ‘विलिवर गीत’ पर बच्चों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन श्री बीएस जायसवाल, एलएमसी सदस्य श्री शशिभूषण जी, श्री ब्रह्मदेव जी, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य श्री सूरज शर्मा, डीएवी-8बी के प्राचार्य श्री उत्तम कुमार राय, डीएवी-6 की प्राचार्या श्रीमती अनुराधा सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
करियर काउंसलर श्री विकास कुमार ने विद्यार्थियों को नई ऊँचाइयों को छूने हेतु प्रेरित करते हुए सफलता के मूल मंत्र साझा किए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों के आत्मबल, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि रसायन, आईपी, अंग्रेज़ी, गणित, राजनीति विज्ञान, हिंदी और इलेक्टिव विषयों में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। समारोह के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को इस ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी।

Related posts

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

admin

कोल इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन 2024 कल, 7500 से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

admin

आदिवासी समाज का प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान : फॉदर अरुण

admin

Leave a Comment