झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : डीएवी-6 के विद्यार्थियों ने  तंबाकू निषेध की प्रतिज्ञा ली |

बोकारो (खबर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में  स्वच्छ भारतमिशन के तत्वावधान में तंबाकू सेवन से रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इसकार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण  एवंविद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए  तंबाकू निषेध की प्रतिज्ञा ली | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  बृज  मोहन लाल दास ने कहा तंबाकू के सेवन से फेफड़े काकैंसर हृदय रोग सांस की बीमारी होते हैं | भारततंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्पादक देश है। विश्व स्तर पर तंबाकू केसेवन की वजह से हर साल करीब 80 लाख लोगों की मौत होती है। विश्वभर में धूम्रपानकरने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि, इसकी वजह से महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कई तरहकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इस कार्यक्रम में विद्यालय के नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, कुमार समरेश,  अखिलेश कुमार, सुनीता कुमारी, किरण सिंह, राजेश, आभा  कुमारी, रूबी यादव, सरोज कुमारी, भावना घाले,  आराधना, रूपा,  नीलम झा, सोनिया, पुतुल मंडल वश्याम भूषण श्रीवास्तव आदि का सहयोग मिला ।

Related posts

खटाल के समीप बेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिले आदित्य

admin

एके सिंह कॉलेज की नवगठित शासी निकाय को दी बधाई।

admin

कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को जिला प्रशासन मुस्तैद, चाक–चौबंद की गई है व्यवस्था

admin

Leave a Comment