बोकारो

बोकारो : डीएवी 6 मेंपरीक्षा पे चर्चा 2023 पर पेंटिंग का हुआ आयोजन..

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों के हेतु परीक्षा पे चर्चा 2023 से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए आयोजित ‘ऑन द स्पॉट पेंटिंग कांटेस्ट’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी, सातवीं एवं नवमी से बारहवीं तक के करीब ढाई सौ बच्चों ने भाग लिया। इस कोंटेस्ट में ऑन द स्पाॅट बच्चों के द्वारा  विषय दिए गए ।सभी विद्यार्थियों को नियत  समय में अपना चित्र पूरा  करना था । बच्चों के द्वारा पूर्व मस्तिष्क को एकाग्र करने करने मानसिक विश्राम, छात्रों में परीक्षा के दौरान उनकी मनोस्थिति,नए-नए तकनीकों का शिक्षण कार्य में उपयोग,परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए समय सारणी प्रदर्शित करने के लिए घड़ी को हुए विभिन्न भावों को चित्रों के माध्यम से बताया।इस कॉन्टेस्ट में कक्षा षष्ठी सातवीं एवं नवमी से बारहवीं के करीब ढाई सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने रंगो में अपने भावों को व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्र ने बच्चों की प्रतिभा ओ की प्रशंसा की। तथा कहा कि वे परीक्षा से भयभीत न हो तथा जो भी पाठ है उसके अध्ययन में समग्रता प्रदान करे।परीक्षा की तैयारी समर्पित भाव से एक निष्ठ होकर करे । बच्चों के लिए परीक्षा पूर्व इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से वे तनाव मुक्त वातावरण बनता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कुमार समरेश , नगेन्द्र प्रसाद,नीलम झा, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीएवी-6 की छात्रा अभिनेत्रा व सिद्धि का 31 राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं 26वाँ बाल अधिकार कांग्रेस 2023 में चयन |

admin

बांग्लादेश मे अधिवक्ता को जेल भेजने का अधिवक्ताओ ने किया विरोध

admin

सरकारी गैर सरकारी‌ स्कूलों एवं शिक्षा संस्थानों मे मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

Leave a Comment