खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : डीएवी 6 में बच्चों ने योगासन कर मोहा मन ।

बोकारो (ख़बर आजतक): को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में पाठ्य – सहगामी – क्रिया के अंतर्गत अंतर सदनीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । ग्रूप अ वर्ग में कक्षा 1 से 2 कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए , ग्रुप ब में कक्षा 3 से 5 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए तथा ग्रुप स में छठी से दसवीं कक्षा तक के लिए आयोजित किया गया था । विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया ।चारों सदनों के छात्र छात्राओं ने अपने अपने योगासनों को प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि योगासन करने से मन नियंत्रित रहता है । शरीर में स्फूर्ति आती है तथा शरीर में आत्मिक शक्ति का संचार होता है । योग : कर्मसु कौशलम अर्थात कर्म की कुशलता ही योग है ।अतः प्रतिदिन हमें योगाभ्यास करना चाहिए । विद्यार्थियों ने हलासन ,ताड़ासन , वक्रासन , पद्मासन , धनुरासन , मयूरासन , शवासन , उस्ट्रासन आदि आसनों को करके दिखाया ।

ग्रूप अ वर्ग में विवेकानंद सदन के रिशिता कुमारी को प्रथम स्थान, हंसराज सदन के प्रिंस कुमार व दयानंद सदन के सृष्टि चौहान को द्वितीय तथा दयानंद सदन के कौस्तुभ को तृतीय स्थान मिला।

इसी प्रकार ग्रूप ब वर्ग में हंसराज सदन के अनुराग दुबे को प्रथम, विवेकानंद सदन के देवाशीष कुमार व दयानंद सदन के आर्यन कुमार को द्वितीय स्थान तथा दयानंद सदन के अनुप्रिया इन्द्वर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पुन: वरीय वर्ग ग्रूप स के योगासन प्रतियोगिता में हंसराज सदन के शांभवी झा व आराध्या आदर्श को प्रथम स्थान ,विवेकानंद सदन के अनमोल प्रकाश शर्मा व श्रद्धानंद सदन के आदित्य राज को द्वितीय स्थान तथा दयानंद सदन के ईशान कुमार झा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक शैलेंद्र प्रताप व प्रशांत कुमार के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन इप्सिता भंडारी व अनशिका ने निभाया ।कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण मौजूद थे ।

Related posts

भाजपा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा ‐ हेमन्त सरकार की तुष्टिकरण नीतियों के कारण ही बढ़ा सांप्रदायिक लोगों का मनोबल

Nitesh Verma

उपायुक्त ने किया भागा स्टेशन रोड की पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण

Nitesh Verma

डीएवी  सेक्टर-6 में महान् शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई ।

Nitesh Verma

Leave a Comment