झारखण्ड बोकारो

बोकारो : प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है : डीएफओ

जीजीपीएस चास में पंछियों पर आधारित क्विज का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसायटी द्वारा जीजीपीएस स्कूल चास में शुक्रवार को पंछियों पर स्लाइड शो एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथि के तौर पर बोकारो वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में आईबीपीएस के संस्थापक एके सहाय ने खुद की खींची गई तस्वीरों का स्लाइड शो प्रदर्शित किया एवं पंछियों के बारे में जानकारी भी दी. बाद में पंछियों से जुड़े सवाल देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौक़े पर श्री रजनीश कुमार नें कहा की प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी सुख-सुविधा के लिए पृथ्वी के संसाधनों के अत्यधिक दोहन से धरती माता पर भारी दबाव पड़ रहा है श्री कुमार नें कहा की मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आईबीपीएस द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

“व्यापारियों के लिए आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अपर बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए आदित्य विक्रम जयसवाल, बोले ‐ “जल्द व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूँगा”

Nitesh Verma

टीबी उन्मूलन के लिए बढ़ाया जाएगा जांच का दायराः बन्ना गुप्ता

Nitesh Verma

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अजय राय ने महाप्रबंधक अनिल भारतीयम को सौंपा ज्ञापन

Nitesh Verma

Leave a Comment