बोकारो

बोकारो : बारातियों के पटाखों से राम मंदिर मार्केट में भीषण आग, 4 दुकाने जली..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 1 राम मंदिर मार्केट स्तिथ पोस्ट ऑफिस के सामने बीती रात 1 बजे आग लगने से चार दुकाने जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है की जलने वाली दुकानों में एक इलेक्ट्रिक, भूंजा,किराना और सब्जी दुकानें है। मिली जानकारी के अनुसार आग वहां से गुजरने वाली बारात के छोड़े गए पटाके की वजह से लगी है। सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाई। अग्निशमन ने करीब दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अगल बगल के और दुकानों को जलने से बचाया। आग इतनी भीषण थी की चारो दूकान जलकर स्वाहा हो गए।
एक दुकानदार ने बताया कि आग करीब एक से डेढ़ बजे के आसपास लगी थी। चारो दुकानों में करीब 8-10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। रात में उस रास्ते बारात गुजरी थी, लोग बता रहे है उसी में से किसी ने पटाखा फोड़ा जिसकी चिंगारी ने सब दुकानों को स्वाहा कर दिया. तीन दुकानें तो पूरी तरह जल गई, एक दूकान को फायर ब्रिगेड ने कुछ बचा लिया।

Related posts

चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर कार्यशाला आयोजित 40 से अधिक प्राचार्य हुए शामिल।

Nitesh Verma

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

Nitesh Verma

गोमिया : ससुराल मकर सक्रांति मनाने आये युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

Nitesh Verma

Leave a Comment