झारखण्ड बोकारो

बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की नई कमिटी का गठन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को कथारा में रक्तदान शिविर के आयोजन के मौके पर बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की नई कमिटी के चुनाव के संबंध में कथारा गेस्ट हाउस में पूर्व में प्रस्तावित एक बैठक रखी गयी जिसमें सर्व सम्मति से श्री मनोज कुमार को अध्यक्ष चुना गया जो वर्तमान में कोषाध्यक्ष का पद सम्भाल रहे थे। वहीं बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षा श्रीमती राखी झा को संस्था का सरंक्षक चुना गया। श्री शब्बीर अहमद अंसारी जो वर्तमान में कोयलांचल प्रभारी सह उपकोषाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे अब उन्हें कोयलांचल प्रभारी सह कोषाध्यक्ष चुना गया है साथ ही श्री महताब अली को उपकोषाध्यक्ष चुना गया है। इनके अलावा पूर्व की तरह श्री जयप्रकाश बाउरी सचिव पद पर श्री विनय बैद उपसचिव के पद श्री मनीष चरण पहाड़ी उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है की उनकी टीम पीछे कुछ सालों में हजारों लोगों की जिंदगी रक्तदान के द्वारा बचा चुकी है। और हर महीने 3-4 शिविर सिर्फ थैलेसीमिया बच्चो की लिए किया जाता है। हमे पूरे समाज का सहयोग चाहिए जिसमे हम 200 से ऊपर थलासेमी पीड़ित बच्चो को हर महीने 2-3 यूनिट रक्त उपलब्ध करा सकें।

Related posts

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

बिजली पानी के बिना हाहाकार, हेमन्त सरकार पर बरसे संजय सेठ

admin

डीपीएस बोकारो में कलात्मक योग प्रदर्शन से बच्चों ने किया अचंभित

admin

Leave a Comment