झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

बोकारो : भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने फूंका हेमंत सरकार का पुतला

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में शनिवार को युवाओं द्वारा मोराबादी के मैदान में जनाक्रोश प्रदर्शन किया गया था जिस पर सरकार के आदेश पर झारखंड पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज चलाया गया इसके विरोध में झारखंड भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय में हेमंत सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम तय हुआ है जिसके तहत आज बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी बोकारों जिला द्वारा हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया।


बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने हेमंत सरकार का पुतला फूंका।
जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने युवा महिला किसान आर शिक्षक सेविका सहायिका अनुबंधित कर्मियों को चुनावी घोषणा के माध्यम से उनका वोट लेकर सरकार बनाई। आज उनके कार्यकाल के 3 महीने शेष बचे हैं अबतक उनसे किया गया वादा को पूरा नही कर सकी।


जब ये सभी अपनी मांगों को लेकर राजधानी के विधानसभा, सचिवालय आदि जगहो पर धरना प्रदर्शन करते तो उनपर जम के लाठीचार्ज करवाई जा रही।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को मोराबादी के मैदान में युवा जनाक्रोश कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिये एकत्रित हुए तो सरकार के आदेश पर युवाओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, आशू गैस चलाई गई जिसमें सैकड़ो युवा घायल हुए। साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे युवाओं को बीच मार्ग पर वाहन चेकिंग के नाम पर रोका गया ताकि युवा मोराबादी मैदान पहुँच न सके।
इस घटना के विरोध में आज बोकारो जिला भाजपा द्वारा इस घटना के कई निंदा की गई और हेमंत सरकार का पुतला फूंका गया।
इस कार्यक्रम में रोहितलाल सिंह,धीरज झा, रामलाल सोरेन,गौर रजवार, संजय त्यागी,मंटू राय, मुकेश राय, परिंदा सिंह, प्रकाश सिंह, अनिल सिंह,मनोज सिंह, अमर स्वर्णकार, हरि गोप,अविनाश सिंह, ऋषव राय, भानुप्रताप सिंह, ब्रज दुबे, पवन ठाकुर, रघुनाथ टुडू, राजू गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, सुजीत चक्रवर्ती आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

श्री जगन्नाथ जी की रथ वापसी में महिला समिति द्वारा प्रसाद एवं फूल का वितरण किया गया

Nitesh Verma

उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अर्पित की धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि

Nitesh Verma

बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment