झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मानव अधिकार मिशन के सदस्यों के बीच वितरित किए गए नवीकरण आईडी कार्ड

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को मानव अधिकार मिशन द्वारा सेक्टर 1 के अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण आयोजन के तहत संगठन के सदस्यों के बीच नवीकरण किए गए पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का वितरण किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग प्रमंडल के अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोकारो जिले की सराहना की। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला हमेशा से मिशन के लिए एक सशक्त कार्यक्षेत्र रहा है और यहां के कार्यकर्ता लगातार जनहित में कार्य करते रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिले के कार्यकर्ता और भी सशक्त रूप से मानव अधिकारों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

मौके पर महासचिव आशीष महथा ने कहा कि मानव अधिकार मिशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि मिशन के कार्यकर्ता हर स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं और यह तत्परता भविष्य में भी जारी रहेगी।

कार्यक्रम में कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी ने संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी को उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रोत्साहित किया गया। मौक़े पर उपाध्यक्ष राकेश चौबे,किशोर कुमार पाल,डॉ विकास कुमार,शिव कुमारी,राहुल कुमार,शंशाक कुमार एवं नटवर लाल उपस्थित थे.

Related posts

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की अपील

admin

बोकारो : बीसी कर्मियों ने आज बैंक ऑफ इण्डिया अंचल कार्यालय मे सौपा ज्ञापन

admin

उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किए गए डॉ अजीत

admin

Leave a Comment