बोकारो

बोकारो : मानव अधिकार हनन के मुख्य मामले का हम सभी विरोध करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष…

रिपोर्ट : कैलाश गोस्वामी

बोकारो (ख़बर आजतक) : मानवधिकार आयोग दिवस के अवसर पर हज़ारीबाग प्रमंडल के अध्यक्ष करण सिंह चौधरी की अध्यक्षता में मानव अधिकार मिशन हज़ारीबाग प्रमंडल के तत्वावधान में बोकारो के सिटी पार्क में दीप प्रज्वलित के साथ सम्पन्न हुई । इस समारोह का मुख्य अतिथि माना अधिकार मिशन के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार लाला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव
कि अधिकार हनन के मुख्य मामले का हम सभी विरोध करेंगे। श्रमिक शोषण, डायन कहकर प्रताड़ित करना, दहेज उन्मूलन, महिला उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़ दहेज हत्या, दूसरी शादी, बलात्कार बाल श्रम, साम्प्रादायिक हिंसा, झूठे मामले, मजदूरी कराकर पैसा न देना कैदियों का उत्पीड़न, गैरकानूनी कार्यरत, भूखमरी, बिना सूचना नौकरी से निकाल देना, एफ. आई. आर. दर्ज नहीं करना आदी है।

मौके पर संजय महथा, अखिलेश शर्मा, आशीष कुमार महथा,ज्योतिर्माय डे राना,किशोर कुमार पाल, सीताराम महथा,मिहिर कुमार सिंह संजय कक्कड,बृजेश पांडेय, संजय शर्मा,राकेश चौबे सहित अन्य गणमान्य आदि उपस्थित हुए। मंच संचालन अखिलेश शर्मा व आशीष महथा ने किया.. इस दौरान ब्लड में हरभजन सिंह सलूजा को संस्था ने सम्मानित किया…

Related posts

Bokaro : Shriram Finance Selects 9 Students in Campus Placement Drive at GGSET, Bokaro

admin

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

admin

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण

admin

Leave a Comment