झारखण्ड बोकारो

बोकारो में टास्क फोर्स ने दो बाल श्रमिक को विमुक्त किया गया।

बोकारो (खबर आजतक): उपायुक्त बोकारो के निर्दाशुनार गठित जिला धावा दल द्वारा आज श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में श्रीराम मन्दिर के सामने जलन्धर, बटाटापुरी दुकान में दो बाल श्रमिक को विमुक्त किया गया। श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा की बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है, नियोजकता पर कानूनी कारवाई कि जायेगी।धावा दल में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी, सदस्य प्रीति प्रसाद, रेणु रंजन, एवं मो0 रजी अहमद, सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास , अनिल कुमार हेंब्रम सामिल थे। दोनो बाल श्रमिको को श्रम अधीक्षक द्वारा बाल कल्याण समिति को सोपा दिया गया है, बाल कल्याण समिति विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह सहयोग विलेज चास भेज दिया गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके बाद भी बाल श्रमिक मिलना काफी दुर्भाग्य की बात है दोनो बालक बिहार का रहने वाला है, निजोकता पर विधि सम्मत कानूनी कारवाई की जाएगी

Related posts

बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की टीम जमशेदपुर रवाना

Nitesh Verma

झारखंड पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न, बोले एनोस – झारखंड पार्टी के कार्यकर्ता पुराने जोश और नए तेवर के साथ क्षेत्र में जाएँ

Nitesh Verma

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला इकाई द्वारा महिला उद्यमियों के लिए उद्यमी विकास संगोष्ठी का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment