झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो में भीषण गर्मी से बेहाल स्कूली बच्चे, अभिभावकों ने की स्कूल बंद करने की मांग

बोकारो (ख़बर आजतक) : इन दिनों जिले में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन तो प्रभावित है ही, खासकर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है।

सुबह-सुबह धूप और दिन चढ़ते ही तेज गर्म हवाएं बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। कई विद्यालयों में तो पंखों की भी समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे कक्षा में बैठना कठिन हो जाता है। अभिभावकों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जैसा है।

शहर के विभिन्न हिस्सों से आ रही अभिभावकों की प्रतिक्रिया में यह बात सामने आई है कि कई बच्चे गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि हालात को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को कुछ दिन और बढ़ा दिया जाए, ताकि बच्चों की सेहत सुरक्षित रह सके।

गौरतलब है कि पिछले दिनों गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब छुट्टियां खत्म होते ही फिर से स्कूल खुल गए हैं। बोकारो के अभिभावकों की मांग है कि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझे और तत्काल निर्णय लेते हुए राहत प्रदान करे।

Related posts

भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण सावित्रीबाई फुले को किया नमन

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

मिनिमम वेज के भुगतान के लिए साढ़े तीन घंटे का हड़ताल एक ट्रेलर था : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment