कसमार झारखण्ड बोकारो

बोकारो में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा का लिया संकल्प

बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित पीएम श्री उच्च विद्यालय, बहादुरपुर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सहयोगिनी संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक्सेस टू जस्टिस एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बोकारो के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य समाज को बाल श्रम की कुप्रथा के प्रति सजग बनाना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक सन्नी कुमार ने कहा कि बाल श्रम निषेध दिवस हमें याद दिलाता है कि बच्चों का स्थान स्कूल में है, न कि कार्यस्थलों पर। उन्होंने कहा कि गरीबी और सामाजिक-आर्थिक कारणों से बच्चे बाल श्रम की ओर धकेले जाते हैं, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने जागरूकता फैलाने, कानूनों के क्रियान्वयन और शिक्षा की पहुंच बढ़ाने पर बल दिया।

सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने कहा कि बच्चों से किसी भी हानिकारक कारखाना, खान, तंबाकू फैक्ट्री, माइंस या गैरेज आदि में काम करवाना कानूनी अपराध है। सहयोगिनी बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह और यौन हिंसा जैसे मुद्दों पर लगातार सक्रिय कार्य कर रही है।

नीति आयोग से अमर कुमार ने बाल श्रम अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि बाल श्रम की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन 1098 या जिला टास्क फोर्स को सूचित किया जा सकता है।

बाल संरक्षण इकाई से अजीत कुमार राणा ने रेस्क्यू हुए बच्चों के पुनर्वास और विशेष लालन-पालन योजना की जानकारी दी। वहीं यूनिसेफ के बप्पा मंडल ने फोस्टर केयर योजना के तहत ऐसे दंपतियों को एक वर्ष के लिए बच्चों की परवरिश करने की प्रक्रिया बताई, जिनके स्वयं के संतान नहीं हैं।

कार्यक्रम में कुमारी किरण ने बाल श्रम निषेध से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सहयोगिनी के अनिल कुमार, सूर्यमणि देवी, सोनी कुमारी, विकास कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष रंजन, सहायक शिक्षक रंजू देवी सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में बाल संरक्षण और शिक्षा को बढ़ावा देने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

Related posts

रेफरल अस्पताल की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

admin

एसबीयू में स्थापना दिवस की धूम, महानिदेशक ने सरला बिरला के चरित्र को आत्मसात करने पर दिया जोर

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

Leave a Comment