झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो में 10 केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

कुल 3457 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल, सफल आयोजन के लिए सिटी कोआर्डिनेटर ने जताया आभार

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विद्यालयों में शिक्षण पेशे के लिए योग्य एवं कुशल उम्मीदवारों के चयन हेतु सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से शनिवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बोकारो जिले में कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। इसके लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 3949 अभ्यर्थियों में से 3457 अभ्यर्थियों ने दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा दी।

जबकि, 492 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सीटीईटी के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में और पूरी तरह कदाचारमुक्त संपन्न हुई। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन पर बोकारो जिला प्रशासन तथा सीबीएसई की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ-साथ सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।


डॉ. गंगवार के अनुसार, प्रातः 9.30 से मध्याह्न 12 बजे तक आयोजित पहली पाली में चिन्मय विद्यालय में 265, क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल- 6 में 275, डीएवी- 4 में 261, डीएवी- 6 में 262, डीपीएस बोकारो में 305, होलीक्रॉस रेलवे कॉलोनी (बालीडीह) में 256, जीजीपीएस- 5 में 268, जीजीपीएस चास में 263, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 268 और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 267 अभ्यर्थियों ने पेपर-2 की परीक्षा दी। वहीं, दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक हुई दूसरी पाली की परीक्षा में चिन्मय विद्यालय में 257, डीपीएस बोकारो में 311 और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 199 कैंडिडेट पेपर- 1 की परीक्षा में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि सीटीईटी सीबीएसई द्वारा ली जानेवाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें सभी अभ्यर्थी विद्यालयों में शिक्षक के पर बहाली हेतु सुयोग्य माने जाते हैं। सीटेट की परीक्षा में दो पेपर आयोजित की जाती है। पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। वहीं, दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं।

Related posts

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विजय शंकर नायक

admin

BSL में अत्याधुनिक लो-रा-वैन-आधारित टॉक्सिक गैस निगरानी प्रणाली का उद्घाटन

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

Leave a Comment