खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो मे कल से शुरू हो रहा दो दिवसीय जुडो चैंपियनशिप, 500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो क्लब मे जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में करीब 500 बच्चे भाग लेंगे. बोकारो जुडो एसोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से 20 अगस्त तक जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाने वाला है. इस चैंपियनशिप में बोकारो जिले के 9 प्रखंड के खिलाड़ी और निजी स्कूल के लगभग 500 बच्चे इसमें भाग लेंगे. बोकारो जुडो एसोसिएशन के द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता में विजेता बने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और किड्स कैटेगरी के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बोकारो जुडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप बोकारो क्लब में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बोकारो स्टील सहित ओएनजीसी, डालमिया सीमेंट, सलूजा गोल्ड, बोकारो क्लब बोकारो, अबया इंटरप्राइजेज ,अकाउंट्स अड्डा, स्मार्ट प्रेप, सलूजा एजुकेशनल ट्रस्ट, एफिशिएंट लर्निंग कॉमर्स इंस्टिट्यूट, एसआर होममेकर इत्यादि संस्थान की कई कंपनियां सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बोकारो के लिए गौरव का विषय है.इसके साथ ही एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सह चैंपियनशिप के संयोजक रेजी सी वर्गीस ने बताया कि जिस प्रकार का प्रोत्साहन खिलाड़ियों को जुडो में मिलेगा. साथ ही आने वाले समय में अन्य खेल को भी इससे बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी इस खेल की तरफ और आकर्षित होंगे. इसके अलावा आज जो सूनापन मेडल के क्षेत्र में या ओलंपिक सहित अन्य खेलों में पड़ा हुआ है, उनमें भी मेडल पाने की संभावना बढ़ जाएगी.

Related posts

विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम में दो योजना की रखी आधारशिला

Nitesh Verma

इस दिशाहीन व निराशाजनक बजट से पूरा राज्य निराश: अमर बाउरी

Nitesh Verma

बोकारो : रैयतों के दावे के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश…..

Nitesh Verma

Leave a Comment