झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो मे 121 फीट ऊँची पंडाल में विराजमान होंगे 28 फीट के बाल गणेश

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): गणेश मंडली व्यापारी संघ द्वारा 19 सितम्बर से शुरू होने वाले गणेश पूजन से संबंधित विषयों को लेकर एवम सभी नगरवासियों को निमंत्रण हेतु प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सिटी सेंटर के सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गणेश मंडली के अध्यक्ष डब्बू सिंह की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक पूजा के आयोजन हेतू संबंधित विषयो पर चर्चा की गई इस वर्ष 121 फीट उचाई के बुर्ज खलीफा पंडाल में 28 फीट के बाल गणेश विराजमान होंगे दिनाँक 19 से 26 सितंबर तक प्रत्येक दिन गणपति पूजन एवं संध्या महाआरती प्रतिदिन महाभोग वितरण एवं धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा कोलकाता का लेजर शो चन्दन नगर का लाइटिंग द्वारा पुजा परिसर को सुशोभित किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष कुमार, अर्चना सिंह, विनय किशोर, सुबोध कुमार गुप्ता, रोशन सिंह ,विनोद जायसवाल, रंजन गुप्ता, राजकुमार ,आलोक वर्मा, प्रवीण पारो, दिनेश, गोविंद, विकाश, राजू पाठक, परिमल, लालू, अवधेश धरण, नुनु चंद्र साव ,लंबू जी, सोनू ,अंकित, राजू माणिक, मनीष एवं मंडली के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गोमिया में श्रद्धांजलि, भाकपा माले और पुलिस महकमे ने किया मौन धारण

admin

महुआ माजी से विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले विभिन्न जगहों के नेतृत्वकर्ता व आमजन

admin

ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहयोगी उपकरण बांटे

admin

Leave a Comment