झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : यदुवंश नगर चास स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर में जन्माष्टमी मे जुटे श्रद्धालू

बोकारो (ख़बर आजतक): यदुवंश नगर चास स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर बड़े ही धूमधाम से बुधवार रात्रि 12:00 बजे यदुवंश नगर के सैकड़ो श्री कृष्ण भक्तों ने त्रिलोकी नाथ मंदिर में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया भगवान श्री कृष्णा पर प्रसाद चढ़ाएं एवं आरती की। पूजा अर्चना यजमान समाजसेवी संजय सोनी ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं मंदिर कमेटी के संरक्षक पूर्व मेयर भोलू पासवान ने पंडाल का पिता काटकर विधिवत उद्घाटन एवं पूजा अर्चना की।। पूर्व में भोलू पासवान ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान के पूजन एवं स्मरण मात्र से दरिद्रता दूर होती है एवं सभी दुखों का नाश होता है।। संयोजक राजेश यादव ने कहा कि कमेटी मंदिर अपने स्थापना काल से ही जन्माष्टमी श्री कृष्ण महोत्सव मनाते आ रही है सभी मोहल्ले वासियों एवं कमेटी के सहयोग से 6 दिन हम लोग भव्य आयोजन करते हैं।। संजय सोनी ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान की पूजन ईश्वर के प्रति एक बड़ी आस्था का केंद्र होता है। भक्ति के माध्यम से भक्तों को शांति की अनुभूति होती है।। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पंकज यादव उपाध्यक्ष शिबू यादव सहसचिव बनवारी भदानी विपिन यादव लाला शर्मा अध्या शंकर मंतोष यादव मनोज मुंडा जवाहर सिंह अवधेश अशोक शर्मा अजय ठाकुर राकेश कुमार यादव मदन रामलाल आदि मौजूद थे।।

Related posts

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन हुए शामिल

Nitesh Verma

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

Nitesh Verma

राँची से हावड़ा के लिए आरंभ हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

Nitesh Verma

Leave a Comment