बोकारो

बोकारो : रेलवे के अवैध धंधेबाज को 40 हज़ार के रेल टिकटों के साथ धर RPF ने धर दबोचा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो, रेलवे के आर पी एफ तथा आद्रा डिवीज़न की विशेष टीम ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 3/ ए में रेल टिकट के अवैध कारोबारी संतोष चन्द्र कुमार को करीब 40 हज़ार के रेल टिकटों के साथ धर दबोचा है।

बोकारो आरपीएफ (RPF) तथा आद्रा डिवीज़न के विशेष दल को यह सफलता हाथ लगी है। विशेष दल ने कारोबारों के पास से 36390 साधारण टिकट के अलावा 3750 रुपये मूल्य के ई टिकट बरामद किया है। साथ ही दो कम्प्यूटर सहित मोबाइल को जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।

Related posts

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत यस फॉर यू संस्था ने किया हेलमेट का वितरण..

Nitesh Verma

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

संत जेवियर्स विद्यालय में ASISC जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेज़बानी

Nitesh Verma

Leave a Comment